चंदौली

चंदौली-रेडक्रास सोसायटी चंदौली के नव निर्वाचित सचिव डॉ एस के यादव एवं कोषाध्यक्ष डा आर के शर्मा एवं कार्यकारिणी का अभिनन्दन

चंदौली

 मंगलवार को दिन में ११ बजे नीमा चंदौली के चंधासी मुगलसराय स्थित कैंप कार्यालय में चुनें गये पदाधिकारियों का  स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी चंदौली की स्थापना अपने जनपद में हुआ यह हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। रेडक्रास सोसायटी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था है यह संस्था आपदा एवं विनाशकारी परिस्थितियों में हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहती है। इसलिए  रेडक्रास सोसायटी चंदौली ने डा  एस के यादव एवं डा आर के शर्मा को संस्था की बड़ी जिम्मेदारी देकर सराहनीय कार्य किया है। हम सभी चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं  देता हूं। सभी  पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए सेवा कार्य करे। हम सभी सहयोग करेंगे। डा एस के यादव सचिव रेडक्रास सोसायटी चंदौली ने अपने उद्वोधन में कहा कि आप सभी के सहयोग से एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी गई है जिसका ईमानदारी से गरीब एव असहायो की सेवा करुंगा। कोषाध्यक्ष डा आर के शर्मा ने कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करुंगा। समाज सेवा की प्रेरणा मेरे पिता पूर्व विधायक स्व रामचंद्र शर्मा से मिला है।  इसलिए समाज सेवा जीवन पर्यन्त करता रहूंगा। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्य डॉ मृत्युंजय प्रसाद डा स्वामी नाथ यादव डा संजय त्रिपाठी तेज प्रकाश मलिक सुरेश अकेला को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ डी एल चौहान डा सतीश चौहान डा दीपू सोनी बब्बन शर्मा महेंद्र यादव सुजीत शर्मा अखिलेश सिंह जागवली मौर्या इत्यादि भारी संख्या में मौजूद थे

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट