चंदौली

चंदौली-होटल स्प्रिंग स्काई मुगलसराय चंदौली में नीमा का ७७ वां स्थापना दिवस मनाया गया।

चंदौली

होटल स्प्रिंग स्काई मुगलसराय चंदौली में नीमा का ७७ वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आनन्द विद्यार्थी पूर्व जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी गाजीपुर ने अपने उद्वोधन में नीमा चंदौली के चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीमा की स्थापना १३ अप्रैल १९४८ को हुआ था जिसकी १३०० से अधिक शाखाएं अपने चिकित्सको के हितार्थ कार्यरत हैं। उस विशाल संगठन के ७७वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने चिकित्सको से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगों की सेवाये करने के लिए संकल्प लिया। विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार उत्कर्ष बैंक शाखा प्रबंधक मुगलसराय ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है बैंक के माध्यम से गरीब मरीजों के लिए जो संभव मदद होगी नीमा  संगठन के माध्यम से सहयोग किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीमा संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए नीमा संगठन को चंदौली में एक मुकाम हासिल करते हुए कहा कि नीमा संगठन के लिए नीमा भवन के लिए जमीन रजिस्ट्री हो गया है। अब जल्द ही नीमा चंदौली कार्यालय अपने भवन में होगा। नीमा स्थापना दिवस के अवसर हम सभी को एकजुट होकर सदस्यों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है साथ ही जागरुकता के लिए सेमिनार आयोजित करना निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करना मलिन बस्तियों में शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ एस सी श्रीवास्तव डा  स्वामी नाथ डा वलराम गुप्ता डॉ के के सिंह डा मृत्युंजय प्रसाद डा पी एन तिवारी डा संजय त्रिपाठी डा एस एन तिवारी डा सुरेन्द्र सिंह डा  लक्ष्मी शंकर यादव डा मुस्तकीम डा ए के शाह डा इमरान डा अनिल पांडेय डा अनिल शर्मा डॉ एस के शर्मा डॉ कमला सिंह डा दीपू सोनी डा सतीश चौहान डा डी एल चौहान डा सुधीर डा लवकुश इत्यादि मौजूद थे संचालन डॉ आर के शर्मा सचिव नीमा चंदौली ने किया

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह कि रिपोर्ट