चंदौली

चंदौली- ड्राइवर बन्धु के लिए. एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

चंदौली

मुगलसराय, पं दीन दयाल ऊपाध्याय नगर ईन्डियन ऑयल डीपो अलीनगर के द्वारा आयोजित सुऱक्षा के दृष्टिकोण से डीपो के अन्दर ड्राइवर बन्धु के लिए. एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड नाटक मे ड्राईबर बन्धु के लिए क्या क्या नियम है यह दिखलाया गया साथ ही बतलाया गया कि कैसे समय समय पर अपनी ऑखो की जॉच कराकर गाड़ी फिट रख कर सभी नियमो का पालन करके अपना अपने परिवार का जीवन खुशहाल रख  सकते है. नुक्कड़ नाटक करने वाली जनपद की प्रसिद्ध रंग संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान के कलाकारो ने निर्देशक बिजय कुमार गुप्ता के निर्देशन मे एक अलग प्रयोग करके  नाटक के माध्यम से अपनी बात समझाने की कोशिश कीजमील सिद्दिकी व राजू एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शको की तालिया बटोरी ,,वही बिजय कुमार गुप्ता ,देवेश महाराज व महिला कलाकार अंजू चौहान ने अपने डॉयलॉग डिलबरी और अभिनय की बारीक रेखा से मौजुद पदाधिकारी को परिचय कराया प्रमोद अग्रहरि ने एक  अनुठा प्रयोग करके अपने अभिनय के माध्यम से मौजुद ड्राइवर बन्धु और पदाधिकारी के ऑखो मे ऑशू ला दिया इसके पहले डीपो के मुख्य प्रबन्धक अतुल कुमार ने ड्राईबर बन्धुओ से परिचय किया और सुऱक्षा सम्बन्धित नियमो का पालन करने के लिये शपथ दिलाया. प्रबन्धक शोएब अहमद ने कहा कि आज सड़के ईतनी अच्छी हो गई कि ड्राईबर स्पीड बढ़ा कर टैकर का संचालन कर रहे हैदेर से चलकर जल्दी से पहुंचने की कोशिश करते है जो कि गलत है नियम का पालन करे सुऱक्षा अधिकारी कुनाल सर ने नाटक टीम की प्रंशसा करते हुए कहा कि जो आज हमने नाटक के माध्यम से देखा वह हकिकत भी होते हुए देखा है सुना है और बहुत करीब से उस दर्द को महसुस किया है जब पता चलता है ओभर स्पीड की वजह से या नींद पुरी न  होने की वजह से रामलाल की गाडी लड़ गई राम लाल गुजर गया या श्याम लाल घायल हो गया अब वह टैकर नही चला पाएेगा बहुत बुरा लगता है इसलिये सुरक्षित संयमीत और नियमो की जानकारी करके डीपो से गाड़ी निकाले और सुरक्षा नियमो  का पालन करे बरिष्ठ प्रबन्धक जगदीश सर ने भी नियमो के बारे मे जानकारी दी नाटक के दौरान सैकड़ो की संख्या मे ड्राईबर, व डीपो के पदाधिकारी एवं कर्मचारि मौजूद रहे

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट