चंदौली

चंदौली-फायर स्टेशन मुगलसराय एवं फायर स्टेशन चन्दौली का किया गया निरीक्षण

चंदौली

जुगुल किशोर, पुलिस उप महानिरीक्षक, अग्निशमन तथा आपात सेवा उ0प्र0 लखनऊ  द्वारा फायर स्टेशन मुगलसराय एवं फायर स्टेशन चन्दौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार रमाशंकर तिवारी, मुख्य  अग्निशमन अधिकारी चन्दौली एवं फायर स्टेशन प्रभारी मुगलसराय, मुन्नी सिंह की मौजूदगी में दोनों फायर स्टेशन के सम्मिलित कर्मचारियों के परेड का  निरीक्षण करने के उपरांत नियंत्रण कक्ष वाचरूम, स्टोर, कार्यालय, मेस, बैरक व परिसर में किये गये वृक्षारोपण का भ्रमण करते हुए अवलोकन किया गया। फायर स्टेशन पर यंत्रों/उपकरणों/मशीनों/वाहनों एवं अभिलेखों का रख-रखाव व सफाई अपेक्षित स्तर की पायी गयी। फायर स्टेशन मुगलसराय एवं फायर स्टेशन चन्दौली के कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें फायरमैन को बी0ए0 सेट पहनाकर प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार अन्य कर्मियों को भी उपलब्ध आधुनिक उपकरणों के संचालन व उपयोग के सम्बन्ध में नियमित अभ्यास एवं प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया।जुगुल किशोर, पुलिस उप महानिरीक्षक, अग्निशमन तथा आपात सेवा उ0प्र0 लखनऊ  द्वारा फायर स्टेशन मुगलसराय एवं फायर स्टेशन चन्दौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार रमाशंकर तिवारी, मुख्य  अग्निशमन अधिकारी चन्दौली एवं फायर स्टेशन प्रभारी मुगलसराय, मुन्नी सिंह की मौजूदगी में दोनों फायर स्टेशन के सम्मिलित कर्मचारियों के परेड का  निरीक्षण करने के उपरांत नियंत्रण कक्ष वाचरूम, स्टोर, कार्यालय, मेस, बैरक व परिसर में किये गये वृक्षारोपण का भ्रमण करते हुए अवलोकन किया गया। फायर स्टेशन पर यंत्रों/उपकरणों/मशीनों/वाहनों एवं अभिलेखों का रख-रखाव व सफाई अपेक्षित स्तर की पायी गयी। फायर स्टेशन मुगलसराय एवं फायर स्टेशन चन्दौली के कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें फायरमैन को बी0ए0 सेट पहनाकर प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार अन्य कर्मियों को भी उपलब्ध आधुनिक उपकरणों के संचालन व उपयोग के सम्बन्ध में नियमित अभ्यास एवं प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया।

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट