चंदौली

चंदौली-डी ए वी प्रयागराज ने फैक्जोन एकेडमी बिहार को हरा के फाइनल की दावेदारी में कदम मजबूत किया

चंदौली

बहादुरपुर पड़ाव के खलिहान स्पोर्ट्स ग्राउंड में आज खेले गए पाकीजा कप कलर ड्रेस टी ट्वेंटी क्रिकेट में आज के अहम लीग मुकाबले में डी ए वी प्रयागराज की जूनियर टीम ने फैक्सोन क्रिकेट एकेडमी बिहार को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा के फाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है आज टॉस जीतकर पहले खेलते हुए एकेडमी की टीम पूरे बीस ओवर में नौ विकेट पे 140 रन का अच्छा टोटल स्कोर किया टीम की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज नवजोत सिंह बावजा ने शानदार 29 बॉल पे तेज़ 62 रन बनाए जिसमे सिर्फ एक बाउंड्री और आठ लंबे सिक्स शामिल थे कार्तिक रॉय ने 31 रन बनाए जिसमे दो सिक्स और दो बाउंड्री शामिल थी डी ए वी प्रयागराज की तरफ से आदिल ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 3,4 ओवर में ही 22 रन देके पांच कीमती विकेट लिया जेब फरहान ने जेब फरहान ने दो विकेट लिया जवाब में प्रयागराज की टीम ने एक ओवर पहले ही आठ विकेट पे 142 रन बना के मैच जीत लिया टीम की तरफ से बॉबी ने 48 रन चार सिक्स और पांच बाउंड्री की मदद से बनाए कप्तान न्वजुर रहमान ने नाबाद 25 रन बनाए जबकि आदिल ने तेज 32 रन में चार बाउंड्री और दो लम्बे सिक्स मारे एकेडमी की तरफ से  सक्षम राज ने चार विकेट लिया जबकि नवजोत सिंह ने दो विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आदिल को दिया गया लीग का इस ग्रुप का अंतिम मैच 6 मई को सुबह 8 बजे से पटना बिहार और दुल्हीपुर क्रिकेट बोर्ड की टीम के बीच खेला जाएगा मैच के अंपायर प्रणय शर्मा और सौरभ यादव थे स्कोरर सुमित थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे

 

सूर्य प्रकाशस सिंह की रिपोर्ट