चंदौली

चंदौली-तंजीम कौमी यकजहती के तत्वधान में ईद मिलन समारोह का प्रोग्राम किया गया

चंदौली

चंदौली के मुगलसराय स्थित ग्रामसभा भिसौड़ी, हसनपुरा नई बस्ती में मंगलवार की देर शाम तंजीम कौमी यकजहती के तत्वधान में *ईद मिलन समारोह* का प्रोग्राम किया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता हसनपुरा नई बस्ती के सरदार अजीमुद्दीन साहब ने किया जिसमें सरदार अजीमुद्दीन साहब ने देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना नसीर अहमद सिराजी ने  कहा कि जिस तरह से मुल्क में मुसलमान परेशान हैं मुसलमानों को चाहिए कि अपने अल्लाह और नबी के दीन के रास्ते पर चलें और मुसलमान कौम के नौजवानों को चाहिए कि अपनी मेहनत के पैसों को नसे में बर्बाद न करें बल्कि उस पैसे से कमजोरों लाचार बेबस लोगों की मदद करें कार्यक्रम में शामिल गुलाम मुस्तफा अंसारी ने कहा यहां सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं। कार्यक्रम में शामिल सरदार अजीमुद्दीन साहब व महतो ज़ैनुल आब्दीन साहब, खजांची मोहम्मद इलियास साहब, सदर कमेटी हाफिज ऐनुल हसन साहब, सिक्रेटरी अनवारे हक़ साहब, महेंद्र यादव, राजेश पटेल,शबा खान ,चंद्रशेखर यादव, सूर्य प्रकाश, अशोक सोनकर, कलीमुद्दीन, अशरफ जमाल, मोहम्मद शकलैन, मुमताज अहमद, गुलाम मुस्तफा अंसारी, मोहम्मद आदिल आदि लोग ईद मिलन समारोह में शामिल हुए

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट