चंदौली

चंदौली-एमसीए को हरा के जेपी क्रिकेट एकेडमी फाइनल में रोहित चमका

चंदौली

वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरी बद्री प्रसाद स्मारक जूनियर क्रिकेट में आज जेपी क्रिकेट एकेडमी ने एमसीए को सात विकेट से हरा के फाइनल में प्रवेश किया
टॉस हार के पहले बल्लेबाजी  करते हुए एमसीए की टीम ने तीन विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया आर्यन ने नाबाद 67 रन बनाए जिसमे सात बाउंड्री शामिल थे जबकि संतोष ने 53 रन सिर्फ 42 बॉल पे बनाए जिसमे चार छक्के और पांच बाउंड्री शामिल थी ध्रुव प्रकाश सिंह ने नाबाद 32 रन चार बाउंड्री और दो छक्के की मदद से बनाए जेपी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनुराग ने एक विकेट हासिल किए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट होय जवाब में रोहित की तेज़ पारी 45 रन  चार छक्के और चार चौके की मदद से बनाए श्याम सेठ ने नाबाद 42 रन एक छक्के और पांच बाउंड्री की मदद  सुप्रियो ने 18 रन तीन बाउंड्री की मदद से बनाए टीम ने 23 ओवर में ही 200 रन तीन विकेट पे बना के मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच रेफरी शौजब हुसैन ने रोहित को दिया 13 अप्रैल को दूसरा सेमी फाइनल मैच पी सी ए रामनगर और भगवती धाम क्रिकेट एकेडमी के बीच सुबह 8  बजे से शुरू होगा अंपायर राहुल और और एस हुसैन थे स्कोरर अंकित चव्हाण थे

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट