चंदौली

चंदौली-न्याय नहीं मिलने पर परिवार के साथ आत्महत्या करने की मजबूरी गिरोह बनाकर करोड़ो की जालसाजी

चंदौली

डीडीयू नगर। नगर सहित जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है।जो लोगों को जमीन मकान दिलाने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।यही नहीं बैंकों से लोन दिलाकर मकान का बैनामा कराता है।जब पीड़ित कब्जा करने जाता है। उसे पता चलता है कि मकान दूसरे का है। पीड़ित न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रहा है। बावजूद आजतक उन्हें न्याय नहीं मिला। उक्त बातें पत्र प्रतिनिधियों से एक वार्ता के दौरान रामजनम तिवारी, मंजू देवी, भूपेंद्र प्रताप सिंह व प्रमोद भारती ने कहीं।

बरसतिया कोरी निवासिनी मंजू देवी ने बताया कि राज नारायण उर्फ दीपू तिवारी ने दुल्हीपुर में 20 लख रुपए का मकान बताया। मौके पर जाकर घर के अंदर बाहर सब दिखाया। पैसा नहीं होने पर हिंदूजा हाउसिंग फाइनेंस बैंक से बीस लाख रुपए का लोन दिलाया। मकान का रजिस्ट्री भी करवा दिया। जब मैं मकान पर कब्जा करने के लिए पहुंची तो गौरव जयसवाल नामक व्यक्ति ने कहा कि यह मेरा मकान है जब मैं पुनः दीपू तिवारी के पास पहुंची तब मुझसे कहा गया कि 10 लाख रुपया और दो तभी मकान तुम्हें दिया जाएगा। यही नहीं विरोध करने पर मुझे जाति सूचक शब्दों से नवाजा गया। ऊपर से बैंक वाले मुझे परेशान कर रहे हैं। मैं कई बार लोन भी भर चुका हूं।एक ही मकान पर तीन बार लोन लिया गया।ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मैं पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगी।जिसका जिम्मेदार राजनरायन तिवारी उर्फ दीपू तिवारी बरसतिया निवासी होगा। वहीं भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजनरायन तिवारी ने सुसवही वाराणसी में एक जमीन दिखाया।उस जमीन पर हमसे 28 लाख 26 हजार रुपए दो बार में लिया। पैसा हमने बैंक लोन व रिस्तेदारो से उधार लिया था। जांच करने पर पता चला कि वह जमीन राजेश्वर सिंह की है।जो फर्जी एग्रीमेंट बना कर दिखाया था। दबाव डालने पर फर्जी चेक बुक से पच्चीस लाख रुपए दिया। जिसके खिलाफ हमने बैंक से लेकर जिलाधिकारी,एसपी को पत्र दिया।आज उसके उपर चार सौ बीसी का मुकदमा दायर कर दिया हूं। रौना निवासी रामजतन तिवारी ने कहा कि राजनरायन तिवारी ने तारापुर स्थित यूनियन बैंक से 85 हजार रुपए का लोन कराया था।जिसका कमिशन वह पहले ले चुका था।लोन मिलने पर 41 हजार रुपए मुझसे कर्जा के रूप में ले लिया। कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक मेरा पैसा नहीं दिया। रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी शिकायत मैं तत्कालीन सीओ से कर चुका हूं।सीओ ऑफिस में स्टाम्प पेपर पर लिखकर देने के बावजूद मुझे पैसा नहीं दिया। मुगलसराय मैना ताली निवासी विकास अग्रहरी मैं बताया कि गौरव जसवाल को सोने का शेर लेने वह संजय डॉली को फासला अगर सोने के व्यापार में के लिए दिया था पैसा मांगने पर एलो मुझे परेशान हुआ धमकी देते हैं संजय डॉली, गौरव जासवाल, बंटी जनावर, दीपू तिवारी मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसा ऐठ लेते हैं। मांगने पर धमकी देने लगते हैं।इसी तरह आरपी सिंह रेलवे कर्मचारी से 23 लाख,नीरज गुप्ता से चार लाख,लक्ष्मण से दस लाख रुपए आदि सैकड़ों लोगों से करोड़ों ले चुका है।अग्रहरी ने आरोप लगाया कि सभी लोग सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं। जिससे इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करातें हुए इन पर करवाई का मांग किया है।

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट