none

स्वास्थ्य विभाग और राजनैतिक संरक्षण में फल फूल रहा ब्लाक मुख्यालय का हॉस्पिटल

none

शाहपुर : शाहपुर में लगभग छः महीने पहले खुला लाइफ केयर हॉस्पिटल लोगों की सुविधा का केंद्र बनने जा रहा था समय के साथ इस हॉस्पिटल में लगातार अनियमितताएं आने लगीं इस हॉस्पिटल के कई बार संचालकों को ऑन पेपर बदला गया चाहे जब वह बैतूल में संचालित था या अब शाहपुर में परंतु एक नाम रवि कदम जो सो कॉल्ड डॉक्टर है, इस हॉस्पिटल में मुख्य भूमिका को निभा रहा, कुछ जागरूक नागरिक की माने तो डाक्टर की डिग्रियों पर कई बार सवाल उठ चुके हैं वहीं शाहपुर में संचालन के समय इस हॉस्पिटल की कई विभागों की एनओसी या तो नदारद है या फिर हॉस्पिटल खुलने के कई महीनों बाद प्रशासन को प्रदान की गई और इसी काल समय में इस हॉस्पिटल में धड़ल्ले से इलाज चलता रहा साथ ही ऑपरेशन भी होते रहे साथ ही इसके मालिक रवि कदम अपनी सेवाएं लाइफ केयर में दे रहे हैं।  बतादें यह वही रवि कदम है जिसने नशे की हालत में कुछ दिनों पहले एक पुलिस ऑफिसर के साथ मार पीट की थी ( इस मारपीट के मामले में हम किसी का पक्ष नही रख रहे परंतु एक डॉक्टर अगर गुंडई पर उतर आए तो उसके इस व्यवहार से पता चलता है की मरीजों के साथ इसका क्या व्यवहार है )  जबकि बिना अनुमति के अवैध संचालन पर लगाम लगनी चाहिए थी। इस मामले में किस अधिकारी की क्या भूमिका है इसे अगली रिपोर्टिंग में उजागर किया जाएगा । 

 

इनका कहना: 
सीएमएचओ बैतूल को लगातार फोन लगाया गया परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।