इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन पर क्रिसमस डे पर मीडिया कर्मी व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया हर साल की तरह संस्था इस साल भी साल के बड़े दिन क्रिसमस डे पर देश के चौथम स्तंभ मीडिया जो जमीनी मुद्दे पर काम कर रही है उन लोगों को संस्थान ने मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित किया साथ उन माता-पीताओं को भी जो बच्चों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं उनको संस्था की सदस्यता दी गई साथ ही बच्चों ने धमाकेदार डेमो दिखाया ईट तोड़ी सर से हाथों से पैरों से. बच्चों को स्टेट लेवल सर्टिफिकेट मेडल भी दिए lचीफ गेस्ट डॉ उत्तम ओझा रहे जिन्होंने बच्चों को मनोबल बढ़ाया मेडल पहनकर सर्टिफिकेट दिया l संस्था के डायरेक्टर ने भी बुके देकर उनका स्वागत कियाl सारे मीडिया कर्मियों को माला और सर्टिफिकेट से उनका स्वागत किया गयाl बच्चों माता-पिता में सभी लोगों में काफी खुशी का माहौल रहा l साल की आखिरी महीने क्रिसमस डे पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी लोग काफी खुश रहे l सम्मानित पत्रकार तौफीक खान. खुश रंग हिना खान, मोहम्मद इरफान, अतुल राय, इरशाद अहमद शाज खान, मौजूद रहे, जो लगातार संस्था से जुड़े हुए हैं जमीनी मुद्दे पर कार्य करते हैं संस्थान की ईमानदारी और मेहनत को देखते हैं उनको सम्मानित की l कोच मोहम्मद सुल्तान खान बच्चों को ब्लैक बेल्ट प्रोवाइड किया उन्होंने कहा बच्चों को मेहनत लगन से ट्रेनिंग सीखनी चाहिए यह उनकी पहचान हैl उनके बचाव का हथियार है बेटियों का आत्मरक्षाlवहीं संस्था के डायरेक्टर सबा खान ने कहा अश्लीलता वीडियो सोशल मीडिया पर बंद होनी चाहिए, और बच्चों को फोन से दूर रखना चाहिए l बच्चों को मजबूत बनाना चाहिए बच्चों के लिए क्या बुरा है क्या भला है पेरेंट्स को बताना चाहिए बच्चों को अच्छे संस्कार देने बहुत जरूरी हैं बेटी बेटा सामान्य अधिकार है तो दोनों को साथ रख कर शिक्षा देनी चाहिए, बेटियों को देवी नहीं फूलन देवी बनने की जरूरत है अपनी आत्म रक्षा सीखने की जरूरत है क्योंकि उन्हें अपनी रक्षा खुद करनी होगीl
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट