स्वास्थ्य विभाग और राजनैतिक संरक्षण में फल फूल रहा ब्लाक मुख्यालय का हॉस्पिटल
शाहपुर : शाहपुर में लगभग छः महीने पहले खुला लाइफ केयर हॉस्पिटल लोगों की सुविधा का केंद्र बनने जा रहा था समय के साथ इस हॉस्पिटल में लगातार अनियमितताएं आने लगीं इस हॉस्पिटल के कई बार संचालकों को ऑन पेपर बदला गया चाहे जब वह बैतूल में संचालित था या अब शाहपुर में परंतु एक नाम रवि कदम जो सो कॉल्ड डॉक्टर है, इस हॉस्पिटल में मुख्य भूमिका को निभा रहा, कुछ जागरूक नागरिक की माने तो डाक्टर की डिग्रियों पर कई बार सवाल उठ चुके हैं वहीं शाहपुर में संचालन के समय इस हॉस्पिटल की कई विभागों की…
Continue Reading