चंदौली

पीडीडीयू-इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली तथा खेल जगत फाउंडेशन के तत्वावधान में खिलाड़ियों ने भाग लिया।

चंदौली

पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भुपौली रोड कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली तथा खेल जगत फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 20 टीमों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व जिला खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि सीनियर ब्वॉयज में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल तथा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम ट्रॉफी पर कब्जा किया तो मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर ब्वॉयज में रोशनी पब्लिक स्कूल प्रथम, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय तथा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा किया जबकि सीनियर गर्ल्स में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान व मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहकर ट्रॉफी जीते। जूनियर गर्ल्स में प्रथम ट्रॉफी पर रोशनी पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल तथा तृतीय स्थान पर ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
  प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथीन बी राज ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा  की खेल से अनुशासन आता है जब पढ़ाई हो या कोई भी सामाजिक क्षेत्र अनुशासन का होना बेहद जरूरी है इसलिए सभी को कोई ना कोई खेल में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए जिससे उसका शारीरिक व मानसिक विकास का अच्छा तालमेल बना रहता है। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष प्रधानजी,डायरेक्टर दिवाकर यादव,प्रिंसिपल आरपी सिंह,ड्रीम गुरुकुल कोचिंग के डायरेक्टर अंकित पाण्डेय ने विजेताओं को मेडल पहनाया जबकि प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तो चंदौली शूटिंग बाल संघ के जिला अध्यक्ष सतीश जिंदल व चंदौली बॉक्सिंग संघ के जिला अध्यक्ष विनता अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सुशील शाही व अन्य विद्यालय से प्रमोद कुमार, विनोद कुमार,राघवेंद्र पांडे, इकबाल अहमद राजू, महेंद्र प्रताप,संजना यादव,कमलेश, अनिल मौर्य,तापसी मंडल, अजीत यादव,मिथिलेश,धनंजय सिंह, इलियास अहमद इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट