चंदौली

जबलपुर से फाइनल में हारी पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली 

चंदौली

जबलपुर से फाइनल में हारी पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली 


चित्रकूट स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य महिला टी ट्वेंटी क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में  आज चित्रकूट ग्रामों विश्व विद्यालय खेल परिसर में जबलपुर महिला टीम ने चंदौली टीम को  35 रन से हरा के मुकाबला जीत लिया उपविजेता ट्राफी से चंदौली टीम को संतोष करना पड़ा  पहले खेलते हुए जबलपुर ने 20 ओवर में  121 रन का स्कोरकार्ड बनाया जबाव मे चंदौली टीम दबाव में सिर्फ 86 रन पर ऑल आउट हो गई टीम की तरफ से महक और डिप्टी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन बोलिंग मे किया बैटिंग मे  पी  पटेल ,भावना ,और काजल ने अच्छा खेल दिखाया टीम कोच शिव,बंधु  शर्मा थे टीम ने अपने सेमी फाइनल मैच में रिवा एमपी को 7 विकेट से पराजित किया था

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट