चंदौली

दुल्हीपुर-महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की मांग, मुगलसराय में फोर लेन तो दुल्हीपुर में भी  फोरलेन बनाई जाए

चंदौली

दुल्हीपुर/महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की मांग, मुगलसराय में फोर लेन तो दुल्हीपुर में भी  फोरलेन बनाई जाए

मंगलवार को सुबह  10 बजे दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एड.महेंद्र  यादव एवं दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त तत्वावधान में दुल्हीपुर महाबलपुर के पिड़ित दुकानदार एवं भूस्वामी द्वारा दुल्हीपुर महाबलपुर से भारी संख्या में अपनी  दुकानों को बन्द करके अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर पैदल पदयात्रा करते हुए लोक निर्माण विभाग कार्यालय  मुगलसराय पहुंचकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं उच्च न्यायालय के फैसले के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश की प्रतिलिपि एवं जिलाधिकारी चंदौली द्वारा निर्देशित पत्र को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया और मोर्चा के द्वारा अपनी मांगों को स्पष्ट करते हुए उन्हें बताया गया कि न्यायालय के निर्देश का पालन करें और मुगलसराय में जिस तरह से फोरलेन सड़क निर्माण हो रहा है उसी तरह दुल्हीपुर में भी फोरलेन सड़क बनाई जाए साथ ही उस जद में आने वाले भवन जमीन एवं मकान का उचित मुआवजा 2013 के कानून के अनुसार देने के साथ ही भूमिहीनो को जमीन व मकान देने के बाद ही दुल्हीपुर महाबलपुर के पीड़ित दुकानदारों के मकान व दुकान तोड़ा जाए। यदि शासनादेश का सही ढ़ंग से पालन नहीं हुआ तो मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।पदयात्रा में एड महेंद्र यादव समाज सेवी रतन कुमार श्रीवास्तव, जलालुद्दीन पूर्व प्रधान ,नन्द लाल शर्मा चितरंजन सोनकर, डॉoआर के शर्मा ,डॉoएस के यादव ,महेंद्र शर्मा पूर्व प्रधान ,डॉoस्वामी नाथ ,शमीम मिल्की ,इंद्रजीत शर्मा ,गुलाम मोहम्मद ,धनश्याम शर्मा ,बादल विश्वकर्मा , परवेज ,विशाल गुप्ता, रामलाल, अमरनाथ ,मोहित शर्मा, दीपू ,औसाफ अहमद , एड. नसीम ,राजकुमारी गुप्ता, अर्चना सोनकर प्रधान, त्रिलोकी गुप्ता ,अमित शर्मा, राजकुमार गुप्ता,जुबेर फारूखी,आजम,अभिषेक द्विवेदी, इत्यादि भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार उपस्थित थे।

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट