चंदौली

दुलहीपुर में बन रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण के प्रति आपत्ति जताई

चंदौली

शनिवार को रात ८ बजे दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा की संयुक्त बैठक दुल्हीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर में सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देश को शासन द्वारा जिलाधिकारी चंदौली को प्रेषित पत्र भेजा गया है जिसकी प्रति लोकनिर्माण विभाग मुगलसराय को सौंपा जाएगा। मोर्चा ने ऐलान किया है कि चौड़ीकरण के विरोध में दिन मंगलवार को सुबह १० बजे से दुल्हीपुर महाबलपुर के पिड़ित दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे तथा पिड़ित दुकानदार भारी संख्या में दुल्हीपुर महाबलपुर से पैदल मार्च करते हुए लोकनिर्माण विभाग कार्यालय मुगलसराय जायेंगे। उ प्र शासन द्वारा जारी शासनादेश अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को सौपेगें।दुल्हीपुर महाबलपुर सड़क चौड़ीकरण के जद में आने वाले पिड़ित दुकानदारों को जमीन मकान एवं दुकान को हाईकोर्ट के निर्देश पर बिना मुआवजा दिए भवन को न तोड़ें साथ ही मुगलसराय की तरह फोरलेन दुल्हीपुर महाबलपुर में ४६ फुट सड़क एक तरफ दूसरे तरफ़ ४६ फुट किये जाने की सरकार से मांग है। मांगे पूरी न होने पर मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन सोनकर आर के शर्मा महेंद्र शर्मा पूर्व प्रधान जलालुद्दीन पूर्व प्रधान गुलाम मोहम्मद गोपाल दीपू त्रिलोकी गुप्ता गोबिंद गुप्ता एडवोकेट नसीम परवेज़ अवधेश उपाध्याय मुकेश शर्मा गुड्डू विश्वकर्मा बुद्धु निगम मोहित शर्मा इत्यादि भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार मौजूद थे