चंदौली

दुलहीपुर-सड़क पर बह रहे नालियों का गंदा पानी देख,ग्रामीण हुए उग्र पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

चंदौली

दुलहीपुर-सड़क पर बह रहे नालियों का गंदा पानी देख,ग्रामीण हुए उग्र पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

एक तरफ पूरे प्रदेश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है वहीं कुछ जगहों पर गंदगी से लोग परेशान हैं। ग्राम सभा हिनौली के तडियापर मुख्य मार्ग पर मोहल्ले के नालियों का गंदा पानी जमा होने से लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी होती है। यह समस्या अर्से से है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। समस्या जस की तस है। मोहल्ले के लोग इस संबंध में शिकायत भी करते हैं लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बताते चले की नालियों की सफाई ना होने से नाली पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं,जिससे पूरे मोहल्ले की नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहते रहता है। इस कारण इस रास्ते से निकलने में भारी परेशानी होती है। रास्ते में काफी गंदगी होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यहां के लोगों के बताया है कि रास्ते में ऐसी ही गंदगी भरा गन्दा पानी काफी समय से पड़ा हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों के द्वारा इस रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।लोग कई महीनो से इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मोहल्ले को लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो लोग इस रास्ते से निकल ही नहीं पाते। सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित साफ-सफाई नहीं की जाती है, इसके चलते नालियां जाम हो गई हैं और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण जल भराव हो गया है। स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है। जिससे आज सभी ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर विरोध पर्दर्शन किया,जिसमे मुख्य रूप से चन्दन यादव,मनोज यादव,अजय,अमित,बाबुल,प्रदीप,महेद्र,दीपक,महफूज,जीशान ,मुमताज,छोटक सेराज इत्यादि लोग शामिल थे

7 लोग और the Tiber River की फ़ोटो हो सकती है