चंदौली

दुल्हीपुर-करवत स्पोर्ट्स एकेडमी 192 अंक लेकर प्रथम स्थान

चंदौली

 

 ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के तत्वाधान  में सातवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इंटरमीडिएट कॉलेज मोदीनगर के प्रांगण में दिनांक 22 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमें जिले से 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किये, करवट स्पोर्ट एकेडमी 192 अंक लेकर   प्रथम स्थान रहा, एस ताइक्वांडो एकेडमी 146 अंक लेकर दूसरे स्थान प्राप्त किया, 64 अंक लेकर एस एस ताइक्वांडो एकेडमी तीसरे स्थान पर रहा.प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि माननीय विधायक रमेश जायसवाल जी डॉ आनंद श्रीवास्तव जी डॉ. साजू थॉमस डॉ मृत्युंजय   ओम प्रकाश जायसवाल  मंगल जायसवाल जी के द्वारा गौतम बुद्ध के चलचित्र पर  पुष्प अर्पित कर  प्रतियोगिता का उद्घाटन किये माननीय विधायक जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी विधायक जी ने कहा कि इस खेल के माध्यम से हमारे जिले की बेटियां अपनी सुरक्षा स्वेम कर सकती हैं किसी परिस्थिति में डटकर मुकाबला कर सकती हैं विधायक जी ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है विधायक जी ने अपनी ओर से  एकेडमी के लिए,  ताइक्वांडो मैट देने के लिए कहे. वाराणसी ताइक्वांडो एसोसिएशन फाउंडर श्री मनोज शर्मा जी के द्वारा  सुबोध कुमार श्रीवास्तव 5 डान, मोहम्मद आजाद हुसैनइन थर्ड डान, कृष्णदेव  रिजवाना बेगम नीरज पटेल सेकंड डान, कीर्ति मिश्रा  आदित्य मिश्रा श्रेया मिश्रा प्रदीप गौतम चैतन्य मिश्रा इन सभी 12 खिलाड़ियों को  ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया मनोज शर्मा जी ने कहां की यह सर्टिफिकेट साउथ कोरिया के  कुकीवान द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट है 
 संघ के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में  अपने-अपने भारवर्ग मे मेडलिस्ट खिलाड़ी इस प्रकार है 
    अमायरा गुप्ता श्रेया पटेल इच्छा कुमारी, सुरिची कुमारी अद्विका शर्मा श्रेया यादव, काजल कुमारी, श्रेया गुप्ता दिव्यांशी  रोशनी कुमारी मौसम शर्मा राज वंश निगम उत्कर्ष तिवारी, श्रेयांशी रावत,कुमकुम, नैंसी पटेल, दिशा अग्रवाल, प्रिया पटेल, सौरभ, सागर, हर्ष खरवार अभय पटेल चन्दन, प्रणय कुमार, आर्यन, आदित्य मिश्रा  स्पर्श पटेल, देवराज पटेल कृष्ण सुहानी अंशुमान सुशील प्रजापति, अमरजीत, शिवम् अभिषेक सुभम, आराध्या, नीलेश, अमन चौरसिया, सभी ने अपने-अपने भर भर में गोल्ड सिल्वर प्राप्त किया  ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के  संरक्षण  डॉ विनय कुमार वर्मा, सुशील साहनी, डॉ साजू थॉमस, दिनेश तिवारी डॉ राधा रमन, कमलेश तिवारी जीके द्वारा मेडलिस्ट खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, 
 डॉ विनय वर्मा जी ने  राष्ट्रीय रेफरी मोहम्मद आजाद हुसैन कृष्ण देव रिजवाना बेगम  श्वेता पटेल, नीरज पटेल, अमन कुमार प्रदीप गौतम, विकास पांडे   ताइक्वांडो राष्ट्रीय सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया डॉक्टर कुमार वर्मा जी ने सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों बधाई और शुभकामनाएं, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संजय भारद्वाज दिलीप गुप्ता, धीरज यादव रिजवाना, श्वेता  पटेल ने किया

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट