निवाड़ी

पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, कल से जा सकते हैं सामूहिक अवकाश पर

निवाड़ी

निवाड़ी- पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष विशेष साहू के नेतृत्व में निवाड़ी और ओरछा में तहसीलदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें भिंड जिले की रौन तहसील में पदस्थ पटवारी सचिन शाक्य पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्राणघातक हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं एवं पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 307 धारा नहीं लगाई गई है न ही आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अगर आज दिनांक तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और उचित धारा नहीं लगाई गई तो निवाड़ी जिले के समस्त पटवारी 24 सितंबर से 26 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन देने में रंजीत दांगी, नितिन खरे,रोहित साहू ,अभय प्रताप सिंह, सूरज मेहरा ,सत्येंद्र तस्मासिया, मनोज वर्मा ,पंकज चतुर्वेदी ,नरेश दत्त शर्मा, रिमझिम गुप्ता, विवेक बाजपेई ,हरि सिंह यादव, अंगद यादव, घनेद्र घोष,प्रशांत चौहान सहित सभी पटवारी मौजूद रहे।