भोपाल

मेगा मार्ट एसएमएस कर बेच रहा नकली घी, प्रशासन चुप क्यों?

भोपाल

 

भोपाल। मप्र में इस समय मिलावटी खाद्य पदार्थो पर प्रशासन सख्त है । इंदौर भोपाल सहित कई जिलों में मिलावट खोरों पर रासुका की कार्रवाई भी प्रस्तावित हुई है। लेकिन ईद के मौके पर प्रतिष्ठित एफएमसीजी व्यवसायी विशाल मेगा मार्ट द्वारा लोगों को एसएमएस कर 325 रुपए प्रति लीटर में घी बेचा गया। क्या यह घी असली हो सकता है।
अगर विशाल मेगा मार्ट से बिक रहा 325 रुपए लीटर का घी असली है तो अन्य कम्पनियां 500 से 600 रुपए प्रति लीटर में घी बेच रही उनपर कार्रवाई क्यों नही? और अगर 325 रुपए लीटर में एसएमएस कर बिक रहा यह घी नकली है तो विशाल मेगा मार्ट पर कार्रवाई क्यों नही। 12 अगस्त को ईद के मौके पर विशाल मेगा मार्ट द्वारा अपने ग्राहकों के पास एसएमएस आया जिसका मजमून इस प्रकार है ।
देखें एसएमएस का स्क्रीनशॉट

अब अगर विशाल मेगा मार्ट यह सफाई दी कि हमने असली शब्द कहाँ लिखा है तो नकली या मिलावटी भी तो नही लिखा, फिर यह कैसा ब्रांडेड ?