none

बैंकों की मजबूती के लिए सरकार प्रतिबद्ध, IDBI बैंक को देगी 9000 करोड़ रुपये के फंड्स

none

आईडीबीआई बैंक को सरकार और एलआईसी फंड्स देगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रेस वार्ता में कहा कि कैबिनेट ने आईडीबीआई बैंक में पुन: पूंजीकरण की इजाजत दे दी है। आईडीबीआई बैंक में सरकार और जीवन बीमा निगम (LIC) एक बार में ही फंड डालेंगे। इससे आईडीबीआई और एलआईसी को बूस्ट मिलेगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे सरकार का बैंक को मजबूत करने के वादे को दर्शाता है।

सरकार और एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेंगे। इसमें सरकार की ओर से एक बारगी पुनर्पूंजीकरण के रूप में 4,557 करोड़ रुपये की पूंजी भी शामिल है: 

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सरकारी तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल में मिश्रण के लिये बेचे जाने वाले एथनॉल की दरों की समीक्षा के लिये एक सुनिश्चित व्यवस्था को मंजूरी दी है। ये दिसंबर 2019 से एक साल के लिए लागू होगा।