राजगढ़

जिले भर में बिक रहे अमानक प्रेस्टिसाईड अधिकारी कर रहे हलो हलो

राजगढ़

 

राजगढ़। जिले में हर छोटे बड़े शहर की हर गली और गांवों में कृषि उपयोगी दवाएं, प्रेस्टिसाईड , टॉनिक बिक रहे है। कितने लाइसेंसी है कितने गेर लाइसेंसी, यह जानकारी सार्वजनिक नही है।
इसके अलावा सबसे बड़ा मामला यह है कि इनके असली नकली की पहचान सिर्फ लेब ही कर सकता है , इसी का फायदा उठाकर नरसिंहगढ़ तहसील के बैरसिया ओर झाडला में जमकर नकली प्रेस्टिसाईड बनाए जा रहे हैं।
जिले भर में अवैध विक्रेताओं गरलायसेंसियो की भरमार है। अकेले पचोर में 12 से अधिक गेर लाइसेंसी दवा विक्रेता है लेकिन जवाबदारों की जेब मे या तो समय पर हरी हरी पत्तियां पहुंच रही है या फिर इन्हें किसानों के दुख तकलीफ से कोई लेना देना नही है।
किसान ठगे जा रहे है और अधिकारी मस्त है ।
जिले में बिक रहे अमानक प्रेस्टिसाईड एवं अवैध दुकानों की जानकारी के लिए हमने जिले के अधिकारी हरीश मालवीय को बार बार फोन लगाए लेकिन वो हर बार हलो हलो ही करते रहे।