कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर हुआ नाट्य मंचन*
पीडीडीयू/चंदौली। अस्मिता नाट्य संस्थान एवं रंजीत प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में उपन्यास सम्राट मुंशी की जयंती के उपलक्ष्य में दिन गुरुवार को नाट्य मंचन की प्रस्तुति की गई।इस दौरान मुंशी प्रेमचंद्र के तैल चित्र पर मुख्यातिथि रत्नलाल श्रीवास्तव और विशिष्टतिथि संजय श्रीवास्तव ने हिमालय पारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा नाटक संदेश का मंचन किया गया इस नाटक के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि हमें पेड़ो सहित अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि इनके बिना जीवन संभव है।इस नाटक में मंचन करने वालो में सौरभ पटेल,अंकित कुमार,देवांश,ऋषभ,मुस्कान कुमारी के रूप में नाट्य का मंचन किया जिसका सभी ने सराहना की।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजकुमार गुप्ता व संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया।इस दौरान अनिल मौर्य,प्रकाश मंडल,राकेश अग्रवाल, दिनेश शर्मा, देवेश कुमार महाराज,धीरज कुमार,सन्नी कुमार,तापसी मंडल,विशाल राज ,विजय शर्मा,नवीन भूषण,प्रवीण कुमार,दीपक मुखर्जी,आनंद तिवारी, निहोरी यादव, हिमांशु विश्वकर्मा,आकांक्षा श्रीवास्तव,दीपशिखा भास्कर, नम्रता तिवारी, संत प्यारी,सुजैन मैकडीलिया,सहित आदि लोग उपस्थित रहे।