चंदौली पी डी डी यू नगर , नारी आत्म सम्मान और कला दक्षता प्रोत्साहन की योजना से पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर असेंबली"( पिता टीम) महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता 2024 आयोजन किया गया. नगर के अवतार हीरो शोरूम दामोदर दास पोखरा के पास में यह आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 117 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें वाराणसी और जिला चंदौली की विशेष सहभागिता रही. महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह इसमें मुख्य अतिथि रही. बनारस से आई रूपा मुखर्जी मार्केटिग मैनेजर, रिम्मी कौर पत्रकार वाराणसी, मोनिका जायसवाल ब्यूटीशियन, अनुराधा सिंह ब्यूटीशियन, कोमल गुप्ता अध्यक्ष 7 डेज फाउन्डेशन, रीमा कौर बिजनेस वूमेन सनशाइन होटल, जूली सिंह बिजनेस वूमेन सरस्वती होटल, अमित सिंह बिजनेसमैन, अवतार सिंह निर्देशक अवतार हीरो, नवीन जी मैनेजर अवतार शो रूम, नरेंद्र पाल सिंह "चांद" उप निदेशक हीरो शो रूम, बलवीर सिंह लवली दुपट्टा सूट नगर पालिका के पास , ज्योति अग्रवाल गप्पे वाले , डिम्पल जी अधिवक्ता के अतिथि उपस्थिति में व ब्यूटीशियन मनीषा सिंह, संजू मौर्य , सोनम गुप्ता, अमिता गुप्ता, नंदिनी अग्रवाल, वंदना शाहनी, अर्चना गुप्ता,, परमजीत कौर, कंचन देवी, जितेंद्र कुमार शुक्ला, राजेश कुमार मैनेजर तनिष्क , रिशिता जी तनिष्क दीनदयाल नगर के प्रतियोगिता निगरानी में राजेश प्रजापति को जिला मेंहदी प्रतियोगिता 2024 का विजेता ट्राफी प्राप्त हुआ जब की उप विजेता की ट्राफी करिश्मा पाहवा (महिमा) तथा तृतीय स्थान की ट्राफी सिमरन को प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि ने इन विजेताओं को को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर, कास्य का मेडल तथा ट्राफी दी, इस अवसर पर पिता संस्था की महिला प्रकोष्ठ की सदस्या रीना यादव, प्रिया जैस, इंद्रजीत कौर( गुड हेल्थ पैथोलॉजी) अंकिता कुमारी नें उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेताओं को दिए गए आकर्षक उपहारों की घोषणा पर उनका आभार व्यक्त किया. पिता टीम ने सभी प्रतिभागियों को मेडल और सम्मान पत्र भेंट किया मंच का संचालन पिता संस्था के अध्यक्ष.. सतनाम सिंह व प्रवीर यादवेन्दु ने संयुक्त रूप में किया समापन धन्यबाद ज्ञापन पिता टीम के महासचिव राजेश गुप्ता जी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने और देखरेख की जिम्मेदारी पिता संस्था के संरक्षक चन्द्रभूषण मिश्रा जी द्वारा की गयी.... इस कार्यक्रम में जिला चंदौली के अलग अलग क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, सभी के लिए संस्था की तरफ से और अवतार हीरो की तरफ से उचित जलपान और नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी, इतनी प्रचंड गर्मी में भी प्रतिभागियों और उनके घरवालो का उत्साह देखने लायक था, प्रतिभागी और मेहमान पिता संस्था द्वारा लगाए गए Selfie point पर भी बढ़ चढ़कर फोटो खींच रहे थे, सारा कार्यक्रम 12.30 से 4.30 के बीच सकुशल संपन्न हो गया..... इस कार्यक्रम में पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली पिता संस्था की तरफ से संस्था के संरक्षक चन्द्रभूषण मिश्रा , अध्यक्ष. सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट), उपाध्यक्ष. कुलविंदर सिंह, महिला उपाध्यक्ष. रीना यादव, महासचिव राजेश गुप्ता , कोषाध्यक्ष. अमित महलका, संगठन मंत्री. दिनेश शर्मा, उपसचिव. विकास खरवार उपसचिव.. योगेन्द्र यादव (अल्लू)वक़्ता. तारिक अब्बास, वक्ता. सोनू सिंह, मीडिया प्रभारी... संजय शर्मा, सूचना मंत्री. तनवीर अंसारी ( एडवोकेट), मीटिंग ऑर्गेनाइजर.. प्रवीर यादवेन्दु एवं पिता टीम के वॉलिंटियर विजेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, विकास आनंद, अंकिता कुमारी प्रिया ज़ैस, नितेश जैस, ललित जी, राजेश अग्रहरि, अजहर भाई,प्रवीण जी मुन्ना दादा, इंद्रजीत कौर, प्रकाश चौरसिया आदि उपस्थित थे
साथ ही साथ इस कार्यक्रम में जिले की प्रमुख संस्था निफा NIFAA की जिला सचिव संजू मौर्या और सदस्य वारिज कपूर भी उपस्थित रहे
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट